Ramiz Raja has revealed that there is one such player in the country who has the talent to become the next Azam or Kohli of cricket. Raja has said Haider Ali of the Peshawar Zalmi team has ‘immense talent’ and could become a world-beater if he follows the approach of Azam and Kohli. ‘‘Haider has immense talent and has made a name for himself in his first season of PSL,’’ Raja said in a Youtube video.
पहले पाकिस्तान में जब भी कोई युवा बल्लेबाज अच्छी बैटिंग करता था. या इंटरनेशन लेवल पर आते ही शतक लगा देता था. तो उसकी तुलना सचिन तेंदुलकर से वहां की मीडिया करने लगते थी. अब वक्त बदल गया है और पाकिस्तानी आवाम के पहुँच से सचिन भी दूर हो गए हैं. अब सचिन तेंदुलकर की जगह विराट कोहली ने ले ली है. आए दिन विराट कोहली से कोई न कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी की तुलना होती रहती है. हालांकि, इसमें पाकिस्तानी लोगों की गलती नहीं है. आखिर विराट कोहली मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज जो ठहरे. तो उनसे तुलना तो लाजिमी है. बाबर आजम के बाद अब हैदर अली का नाम जुड़ गया है.
#ViratKohli #BabarAzam #HaiderAli